समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर प्रदेश में भाजपा लगाएगी हैट्रिक : मोहम्मद हबीब
: आगामी 9 मार्च को शहीद राजा हसन खां मेवाती का शहीदी दिवस मनाया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बडकली चौक पर शिरकत करेंगे।
अख्तर अलवी
फिरोजपुर झिरका।
भाजपा के कर्मठ एवं पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर केंद्र में और प्रदेश में भाजपा की सरकार हैट्रिक लगाने का काम करने जा रही है। आज भाजपा के शासनकाल में सबका साथ और सबका विकास को लेकर पार्टी पूरी तरह से मेवात में कार्य कर रही है । उक्त बातें भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मोहम्मद हबीब ने खंड के कई गांवो में आगामी 9 मार्च को शहीद राजा हसन खा मेवाती के शहीदी दिवस को लेकर भारी संख्या में बडकली चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन पर एक जनसभा में पहुंचने को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहे।
हबीब हवन नगर ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में गांव चलो अभियान के तहत डोर टू डोर अपने जनसंपर्क अभियान में लोगों से कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का लोहा पूरी दुनिया मानती है । उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा प्रदेश में बिन पर्ची, बिन खर्ची की नौकरी लगने का कार्य किया जा रहा है। मेवात के होनहार युवाओं को बिन पर्ची और खर्च की नौकरी देकर आज अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर दिया है। इससे पूर्व की सरकारों में नौकरी के नाम पर परिवार को वोटो के लिए बंधक बना लिया जाता था लेकिन भाजपा की नीति और नियत में कोई खोट नहीं है । आज मेवात में कई हजारो करोड रुपए के विकास कार्य इस बात की गारंटी है की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कभी भी किसी जाति विशेष वर्ग को फायदा ना पहुंच कर सबका साथ सबका विकास को लेकर मेवात में काम किया है । आज उन्ही जनहितैषी कार्यों के बल पर हरियाणा में भाजपा हैट्रिक लगाने जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 9 मार्च को राजा हसन खा मेवाती के शहीदी दिवस को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि बड़कली चौक पर होने वाली एक जनसभा में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं । जिसके लिए भारी से संख्या में लोगों को पहुंचकर शहीद राजा हसन का मेवाती के शहीदी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाना है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ आम वर्ग को मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है जो दिन-रात मेहनत कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहा है आज मजबूत पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर ही हरियाणा में और केंद्र में भाजपा की सरकार हैट्रिक लगाने का काम करने जा रही है। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो: गांव चलो अभियान और 9 मार्च को मुख्यमंत्री की बढ़कली चौक जनसभा को लेकर लोगों से अपील करते मोहम्मद हबीब
No Comment.