नाहिदा खान रोजका मेव पंचायत की कार्यवाहक सरपंच नियुक्त
जुबैर खान
मालब नूंह:
इंडरी के गांव रोजका मेव में बीते दिनों एक धांधली का मामला आया था, इसके बाद ग्राम पंचायत रोजका मेव के सरपंच को बर्खास्त कर किया। सरपंच के बर्खास्त होने पर राजनीतिक जोड़तोड़ का कार्य शुरु हो गया था। सरपंच की बर्खास्तगी के बाद तीन बार कार्यवाहक सरपंच का चुनाव स्थगित हुआ था। सोमवार को एक बार फिर कार्यवाहक सरपंच के लिए इंडरी ब्लॉक में चुनाव हुआ। चुनाव में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नूंह के एसडीएम अश्वनी कुमार को लगाया गया। चुनाव के समय ब्लॉक में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात की गई। चुनाव के समय नाहिदा को 8 वोट मिली। वहीं विपक्ष का कोई भी मेंबर चुनाव के समय खंड कार्यालय नहीं पहुंचा। इसीलिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सभी आठ मौजूद पंचायत मेंबरों के साइन कराकर पंचायत रजिस्टर नाहिदा सरपंच को सौंप दिया। बता दें कि रोजका मेव पंचायत में 13 पंच है जिनमें से सोमवार को नाहिदा को 7 पंचों ने अपना समर्थन दिया। जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई और नाहिदा खान को वोटिंग के बाद रोजका मेव पंचायत की कार्यवाहक सरपंच का चार्ज सौंपा गया। चुनाव जीतने के बाद नाहिदा खान नवनियुक्त सरपंच के पति ने कहा कि गांव में विकास कार्यांे को बिना किसी भेदभाव के कराया जाएगा। सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार कार्य कराए जाएंगे। ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान कराना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।
No Comment.