जगभूषण को मिला बेस्ट मौलिक मुख्य अध्यापक का अवार्ड
जुबैर खान
मालब:
नूंह बीते दिनों नूंह खंड के गांव रेहना स्थित स्कूल में एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा टीएलएम एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें 19 गांव 42 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने इसमें बढ़ चढक़र भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल रहे। उनके साथ मुख्य रूप से एफएलएन कोर्डिनेटर कुसुम मालिक ने भी बतौर अतिथि के रूप में भाग लिया। इस प्रदर्शनी में राजकीय मिडिल स्कूल सलंबा के मौलिक मुख्य अध्यापक जगभूषण को बेस्ट अवार्ड दिया गया। सलंबा को थर्ड प्राइस बेस्ट स्टॉल जीपीएस नंबर जीपीएस सलंबा के तीन अध्यापकों को बेस्ट टीचर अवार्ड मिला। इनमें आबिद हुसैन, सविता जाटव व सीमा शामिल
रही।

Author: Khabarhaq
Post Views: 262
No Comment.