पल्ला के हरमन माइनर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
जुबैर खान
मालब :
मंगलवार को नूंह खंड के गांव पल्ला स्थित हरमन माइनर स्कूल में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने अपने रचनात्मक और सृजनात्मक कौशल का मॉडल और प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रतिभा इन प्रोजेक्ट को देखते ही बनती थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नूंह के समाजसेवी एवं सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रेसिडेंट जीएस मलिक तथा वाईएमडी कॉलेज के प्रोफेसर तैयब हुसैन ने बच्चों के कौशल की अत्यंत प्रसन्नचित होकर सराहना की। उन्होंने बच्चों से प्रोजेक्ट के विषय में वार्तालाप भी किया तथा उनको भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के मंचों पर अपनी प्रतिभा एवं कौशल को दर्शाते रहने का सुझाव दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद असलम ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगण का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय परिवार तथा प्रतिभागी छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान विषय की अध्यापिका नीलम सागर द्वारा किया
गया।
No Comment.