Khabarhaq

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद यूनिट की नशे पर बडी कार्यवाही।

Advertisement

*हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद यूनिट की नशे पर बडी कार्यवाही।

गौरेल्ला मोहल्ला, हथीन मोड़ पलवल से दो नशा तस्करों को काबू कर 75 नशीले इन्जेक्शन बरामद किये।*

यूनुस अलवी 

*पलवल*

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गौरेल्ला मौहल्ला, हथीन मोड़ पलवल से दो नशा तस्करों को काबू कर 75 नशीले इन्जेक्शन बरामद कर नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए युनिट फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक डागर ने बताया कि उप निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद की पुलिस टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि गौरेल्ला मोहल्ला, पलवल में अनिल उर्फ कलुआ पुत्र अर्जुन ठाकुर निवासी हथीन मोड़ गौरेल्ला मोहल्ला व प्रदीप उर्फ लाला पुत्र नन्दकिशोर निवासी पंचवटी कॉलोनी पलवल जिला पलवल में नशीले इन्जेक्शन बेचने का काम करते है। टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्करो को माल समेत काबू किया। जिसके संबंध में थाना सिटी पलवल में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज अशोक डागर ने बतलाया कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व जो भी व्यक्ति इस केस में संलिप्त होगा उनको भी हर हाल में काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक डागर ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website