तावडू में घर में घुस कर की तोड फोड, मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के गांव मौहम्मदपुर अहीर निवासी एक व्यक्ति ने 5 नामजद लोगों पर घर में घुस कर तोड फोड करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव मौहम्मदपुर अहीर निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 29 फरवरी को सुबह समय करीब साढे 9 बजे उसकी मौसी का लडक़ा सुनित मिस्त्री मजदूरों के साथ मकान के अन्दर चिनाई का काम करवा रहा था। उसी समय रणजीत, सतीश, छोटू उर्फ विरेन्द, सुमन, शर्मिला निवासियान गांव मौहम्मदपुर अहीर हममशवरा होकर घर में घुस गए और मौसी के लडक़ा सुनित व काम करने वाले मजदूरों को धमकाने लगे और यह कहकर की यह आदेश देखों इस मकान में चिनाई पर स्टे हो रखी है यहां से भाग जाओ, वरना जान से मार देंगे। जो मकान के अन्दर घुसकर मकान में तोड फोड करने लगे और फोन से अन्दर की वीडियो ग्राफी करने लगे। उसने तुरंत चौकी इंचार्ज मोहम्मदपुर अहीर व थाना प्रबंधक तावडू को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। —–
No Comment.