Khabarhaq

तावडू में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग जल्द कसेगा शिकंजा। 

Advertisement

तावडू में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग जल्द कसेगा शिकंजा। 

 

नसीम खान

तावडू,

शिक्षा विभाग नया सत्र शुरू होने से पूर्व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का हर बार आदेश करता है। लेकिन कुछ समय बाद वह आदेश खोखले हो जाते हैं। इस वर्ष भी सत्र शुरू होने से पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक के कुछ स्कूल जो मान्यता प्राप्त नहीं है, उन्हें बंद करने का विभाग ने निर्देश दिया है।

जानकारी अनुसार पिछले कई वर्षों से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की मुहीम चली आ रही है। लेकिन इस मुहीम का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि यह गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालक मिलीभगत कर कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। इस बार भी फिर से डम्मी स्कूलों को बंद कराने का विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है। लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह डम्मी स्कूल संचालक कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेंगे और विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड यों ही चलता रहेगा। यह स्कूल किसी भी सरकारी प्रक्रिया को पूरा नहीं करते और न ही किसी अधिकारी की मानते हैं। इन स्कूल संचालकों का एक ही रास्ता है, यह लोग मिलीभगत कर फिर से अपना स्कूल चला लेते हैं। ——-

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website