तावडू में घरेलू गैस सिलेंडर का जमकर हो रहा है व्यवसाहिक प्रयोग, प्रशासन मौन।
नसीम खान
तावडू,
शहर व क्षेत्र में इन दिनों घरेलू गैस सिलेंडर कई-कई रोज मुहैया नहीं होने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं की माने तो एजेंसी के कारिन्दों द्वारा कथिततौर से भ्रष्टाचार नीति के तहत उपभोक्ता गैस सिलेंडरों की डिलीवर घरों में तय समय पर नहीं करने से सुबह-सांय का खाना आदि की दिक्कतों के चलते रोज घर में शोर मचा रहता हैं और परिजनों को स्कूल, ऑफिस, दुकान आदि में जाने में देरी हो रही है।
लोगों की मानें तो गैस एजेंसी वाले समय पर गैस सप्लाई करने की बजाये बगैर कॉपी बगैर बुकिंग आदि के ही कमर्शियल स्थानों पर अधिक पैसों में बेचने से मोटी अवैध कमाई की जा रही हैं। उपभोक्ताओं की माने तो एक ऑटों में सिलेंडरों को डालकर शहर में जगह-जगह सप्लाई करने वाले कारिन्दे गली-मोहल्लों में कई कई दिनों में दिखाई देता है। लेकिन मिष्ठान, गैस भरने की दुकानों, खोमचा, बिरयानी आदि की रेहडिरों-दुकानों के पास अधिक सप्लाई करते देखा गया है। बाजार में सिलेंडर सप्लाई करने वालें कर्मचारी से जब एक उपभोक्ता ने कहा कि कई दिनों से गैस बुक हैं सिलेंडर नहीं पहुंच पा रहा है तो कर्मचारी ने कहा कि पीछे से गाड़ी कई-कई दिनों में आ रही है। जिससे सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि कुछ ही देर में एक दुकान में बगैर गैस बुकिंग व कॉपी के अधिक पैसों में सिलेंडर देकर कर्मचारी आगे बढ़ गया।
No Comment.