मेवात में स्मोक फ्री कानून धुएं में उड़ रहा, प्रशासन बेखबर।
नसीम खान
तावडू,
मेवात में स्मोक फ्री कानून धुएं में उड़ रहा है। जिले के ग्रामीण आंचल सहित शहरों में कहीं भी स्मोक फ्री कानून का असर देखने को नहीं मिलता। मेवात में कानून की पालना न होने का मुख्य कारण जिला प्रशासन की लापरवाही माना जा रहा है। सिगरेट बनाने वाली कंपनियों ने सिगरेट के पैकट पर चेतावनी वाली तस्वीरें छापकर अपनी जिम्मेवारी की इतिश्री कर दी। लेकिन युवाओं पर इन चेतावनियों का कोई असर नहीं पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने स्मोक फ्री कानून पर विशेष ध्यान देने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।
मेवात में जहां सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी-सिगरेट पी कर स्मोक फ्री कानून को धुएं में उडाया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में भी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दुकानदार बिना रोक टोक के तम्बाकू बेच रहे है। क्षेत्र के कुछ दुकानदारों ने युवाओं को सिगरेट-बीडी व अन्य नशीले पदार्थ पिलाने की अलग से व्यवस्था की हुई है। बच्चों को दुकान में बिठाकर नशीले पदार्थ पिलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। जिससे क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है। क्षेत्रवासियों ने समस्या के समाधान की मांग प्रशासन से की है।
—–
No Comment.