Khabarhaq

नेहा ख़ान माँड़ीखेड़ा बनी हरियाणा यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष

Advertisement

नेहा ख़ान माँड़ीखेड़ा बनी हरियाणा यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष

नेहा खान भारत में सबसे कम उम्र की महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष रह चुकी हैं।

 

यूनुस अलवी

नूंह, 

मेवात की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष नेहा खान को हरियाणा कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। नेहा की नियुक्ति से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। वही नेहा खान का कहना है की पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे ईमानदारी और लगन के निभाने का काम करूंगी।

आपको बता दूं कि नेहा ख़ान अपने छात्र जीवन में सन् 2017 में एनएसयूआई में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई से जुड़ी थी

सन् 2018 में यूथ कांग्रेस नूँह का ज़िला उपाध्यक्ष तथा बाद में 2021 में नेहा खान भारत में सबसे कम उम्र की महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष व हरियाणा यूथ कॉंग्रेस में प्रदेश महासचिव बनी। नेहा ख़ान के कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण और कार्य को देखते हुए अब हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वही नेहा चुनावों के दौरान पाँच राज्यों में पर्यवेक्षक के तौर पर काम कर चुकी है ।

नेहा ने बताया कि वो सामाजिक मुद्दों और सरकार की ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लेती हैं ।

राहुल गाँधी की भारत जोड़ी यात्रा में महंगाई को दर्शाते हुए , मेवात में स्टाल भी लगाया था। नेहा का कहना है कि “देश की बेटियों का उत्पीड़न,भेदभाव और लोकतंत्र पर ख़तरे के बीच सौंपी गई इस जिम्मेदारी का मुझे पूरा एहसास है ।

साथ ही हरियाणा युवा काँग्रेस का ‘प्रदेश उपाध्यक्ष’ की ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए, भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी, AICC संयुक्त सचिव व IYC इनचार्ज कृष्ण अल्लावरू जी, प्रभारी IYC राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी जी, सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अरुणा महाजन, हरियाणा युवा कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भाई दिव्यांशु बुद्धिराजा का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माल्कीकार्जून खड़गे जी,पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी , राहुल गाँधी जी, हरियाणा कॉंग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जी, AICC ओबीसी विभाग चेयरमैन कैप्टेन अजय यादव जी, हरियाणा कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान जी, भाई दीपेन्द्र हूड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हूड़ा जी, AICC महासचिव कुमारी सेलजा जी,रणदीप सुरजेवाला जी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज जी, आफ़ताब अहमद जी सहित सभी सीनियर लीडरशिप के मार्गदर्शन में हम पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुँचाने का काम करेंगे ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website