• जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने पुनहाना विधानसभा से चुनाव लड़ने की ठोकी ताल
• राजा हसन खान के शहीदी दिवस की तैयारी को लेकर जिला प्रमुख ने की बैठक
• बडकली समारोह में पुनहाना विधानसभा से 10 हजार लोग पहुंचेंगे
फोटो कस्बा पिनगवां में जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद
यूनुस अलवी
नूंह,
मेवात जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद अकबरपुर ने पुनहाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की ताल ठोकते हुए कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह चुनाव ही नहीं लड़ेंगे बल्कि पुनहाना विधानसभा की सीट बीजेपी की झोली में डालने का काम भी करेंगे। वही जान मोहम्मद ने कहा अगर पार्टी ने टिकट नहीं दिया फिर भी पार्टी जिसको भी उम्मीदवार बनाएजी वह उनके साथ तन मन धन से जिताने का काम करेंगे। जिला प्रमुख जान मोहम्मद बृहस्पतिवार को 9 मार्च को बडकली चौक पर राजा शहीद हसन खान मेवाती के शहीदी दिवस पर होने वाली रैली को कामयाब बनाने के लिए लोगों के जनसंपर्क अभियान पर थे। उन्होंने दावा किया कि पुनहाना विधानसभा से 500 गाड़ियों के काफिले से करीब 10 हजार उनके समर्थक रैली में जाएंगे।
जिला प्रमुख का कहना है कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। नूंह जिला में भाजपा का एक भी विधायक न होने के बावजूद भी यहां हजारों करोड रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से पुनहाना व तावडू को उपमंडल बनाना। इंडरी और पिनगवां को खंड का दर्जा देना तथा इंडरी को तहसील बनाना के अलावा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस को मेवात से गुजरा एक बड़ी उपलब्धि है। वही मेवात में जल्दी ही मेवात कैनाल का पानी आएगा। मेवात यूनिवर्सिटी बनेगी और मेवात को रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। जिला प्रमुख जान मोहम्मद का कहना है कि भाजपा सरकार ने मेवात का बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किया है इसका अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि मेवात के सैकड़ो स्कूलों को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी, हाई स्कूल और मिडिल स्कूल बनाया गया है। हजारों अध्यापकों की नियुक्ति की गई है तथा जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों की भारी संख्या में भर्ती की गई है। जबकि एक वक्त ऐसा था मेवात की अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे जबकि आज मेवात का ऐसा कोई अस्पताल नहीं है जहां पर स्वीकृति से ज्यादा डॉक्टर ने हो।
जान मोहम्मद का कहना है कि मेवात के बहादुर शहीद राजा हसन खान मेवाती के शहीदी दिवस को हरियाणा सरकार पहली बार राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मना रही है। ऐसा अबसे पहले किसी भी सरकार ने नहीं किय। इतना ही नहीं हरियाणा सरकार मेवात में जहां राजा शहीद हसन खान मेवाती की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करने जा रही है वही उनके नाम से संग्रहालय बनाया जायेगा और सड़क का नाम भी रखा जाएगा।
No Comment.