Khabarhaq

परीक्षार्थी और उसके रिश्तेदार सहित सुपरवाईजर, ऑब्जर्वर व सेंटर सुपरीटेंडेंट पर केस दर्ज

Advertisement

परीक्षार्थी और उसके रिश्तेदार सहित सुपरवाईजर, ऑब्जर्वर व सेंटर सुपरीटेंडेंट पर केस दर्ज

 

12वीं का उर्दू का पेपर लीक होने हुआ रद्द

 

यूनुस अलवी/दीपक कुमार

नूंह :

नूंह में शुक्रवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उर्दू का पेपर लीक होने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नूंह जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन का पेपर रद्द कर दिया। बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि इस संबंध में पेपर लीक करने वाले छात्र, उसके रिश्तेदार, सेंटर सुपरवाइजर, सुपरिटेंडेंट और ऑब्जर्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। बोर्ड चेयरमैन डॉ वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल पर अंकुश लगाने के लिए अल्फा न्यूमैरिकल कोड तकनीक का इस्तेमाल किया है। जब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से उर्दू का पेपर मिला, तो उस पेपर पर दर्ज अल्फा न्यूमेरिक कोड सी-2, 01839 देखकर उन्हें तुरंत पता चल गया कि ये किस सेंटर से लीक हुआ है। अल्फा न्यूमेरिक कोड से पता चला कि नूंह जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन के बी-2 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्र का है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने तुरंत उस छात्र को धर दबोचा तथा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। इसके बाद इस पूरे परीक्षा केंद्र के 12वीं कक्षा का उर्दू का पेपर रद्द कर दिया गया है। इस पेपर के लिए अगली तारीख का ऐलान जल्द होगा। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि छात्र का रिश्तेदार उसके पेपर का फोटो खींचकर बाहर चला गया था। इसके बाद उसने पेपर लीक कर दिया। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगे हुए थे। उसकी वीडियो भी खंगाली जा रही है कि आखिर पुलिस तैनात होते हुए भी परीक्षा केंद्र का रिश्तेदार परीक्षा में प्रवेश करके, प्रश्र पत्र की फोटो खींचकर बाहर कैसे ले गया। वहीं जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी लगी हुई थी। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बोर्ड चेयरमैन ने बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चों व अभिभावकों से अपील की है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में प्रश्र पत्र को लीक करना एक अपराधिक घटना है।

 

इन पर हुआ केस दर्ज:

नूंह सदर थाना प्रभारी चंद्रभान ने कहा कि नूंह के गांव टपकन बी-2 परीक्षा केंद्र पर उर्दू का पेपर अब्दुल अजीज पुत्र अशरफ निवासी टाई ने अपना पेपर अपने रिश्तेदार मुश्ताक को परीक्षा केंद्र के बाहर दिया गया । जो मुश्ताक द्वारा पेपर को व्हाट्सएप पर वायरल किया गया। जिसमें अब्दुल अजीज, मुस्ताक (परीक्षार्थी का रिश्तेदार), अनवर हुसैन जेबीटी टीचर सुपरवाईजर, विक्रम पीजीटी इंग्लिश ऑब्जर्वर व रविन्द्र कुमार पीजीटी बायोलॉजी घासेड़ा सेंटर सुपरीटेंडेंट टपकन- बी 2 के खिलाफ प्रशन पत्र उड़नदस्ता शीशपाल सुपरिटेंडेंट ने धारा 8 हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट, 188, 120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website