नल्हड़ मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर दी हड़ताल की चेतावनी
इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में नही हुआ इजाफा
दीपक कुमार नूंह :
हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी इन दिनों हरियाणा सरकार की इस बात से नाराज़ हैं कि पिछले 6 वर्षों से एमबीबीएस की इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है। इसको लेकर शनिवार को नूंह शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस विद्यार्थियों ने सरकार के विरुद्ध नाराजगी की प्रकट करते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक को ज्ञापन भेज कर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है। एमबीबीएस विद्यार्थी अरुण शर्मा, गौतम कादयान , निखिल सहरावत , धर्मेंद्र व विनय चौधरी सहित अन्य ने बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन आने वाले मेडिकल कॉलेजों में इस समय काल में स्टाइपेंड में 2 बार इज़ाफा दर्ज किया गया है। सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन मेडिकल कॉलेजों में स्टाइपेंड के रूप में 30,070 मिल रहे हैं। जबकि उन्हीं के समान कार्य करने वाले हरियाणा प्रदेश के एमबीबीएस इंटर्न्स को मात्र 17,000 की राशि मिलती है।
विद्यार्थी इस नाइंसाफी के कारण सरकार से बेहद नाराज़ चल रहे हैं। इससे पहले भी विद्यार्थियों ने हरियाणा सरकार से कई बार स्टाइपेंड बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। लेकिन विद्यार्थियों की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस विद्यार्थियों ने कॉलेज के निर्देश निदेशक के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक को ज्ञापन भेज कर आगामी 4 मार्च को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
No Comment.