राजा शहीद हसन खान के 497वें शहीदी दिवस समारोह में 80 हजार से अधिक लोग करेंगे शिरकत- सांसद नायक सैनी
• बडकली चौक पर नूंह और पलवल के भाजपा नेताओ के साथ सैनी ने की बैठक
• बैठक में विधायक दीपक मंगला, विधायक जगदीश नय्यर सहित कई पूर्व विधायक भी रहे मोजूद।
फोटो बडकली चौक पर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं से बैठक करते सांसद नायब सिंह सैनी
यूनुस अलवी
नूंह (मेवात)
आगामी 9 मार्च को नुहू जिला के बडकली चौक पर शहीद राजा हसन खान मेवाती के 497 वें शहीदी दिवस के अवसर पर होने वाले समारोह में 80 हजार से अधिक लोग शिरकत करेंगे वही इस बार मेवात की तीनों विधानसभाओं जीतकर भाजपा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। यह विचार भाजपा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने सोमवार को नूंह जिला के बडकली चौक पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक के बाद पत्रकारों को दी। बैठक में मुख्य मंत्री के ओएसडी अजय गौड़, कामा विधायक नोक्षम चौधरी, पलवल विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नय्यर, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, नसीम अहमद, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य मोहम्मद हबीब हवन नगर, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार वशिष्ठ, खुर्शीद राजाका चेयरमैन, भानी राम मंगला पूर्व अध्यक्ष गो सेवा आयोग हरियाणा, ताहिरा बेगम, नरेंद्र पटेल, ओरंगजेब सहित काफी नेता और कार्यकर्ता मोजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नायब सैनी ने कहा कि 9 मार्च की बडकली रैली मेवात में एक मील का पत्थर साबित होगी। मेवात की तीनो विधानसभा सीटों को बीजेपी जीत कर कांग्रेस सहित सभी अन्य पार्टियों का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी।
नायब सैनी ने कहा की देशभक्त शहीद हसन खान मेवाती दिवस को कांग्रेस ने 55 सालों में भी नहीं मनाया लेकिन हरियाणा सरकार इसे बड़े धूमधाम से बना रही है और कुछ कांग्रेस नेताओ में इसका भी दर्द हो रहा है। इतना ही नहीं राजा हसन खान के शहीदी दिवस 15 मार्च की छुट्टी घोषित की गई है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि सबसे पहले की सरकारों में नौकरी लगने के नाम पर खर्ची और पर्ची चलती थी लेकिन भाजपा सरकार ने मेवात में सैकड़ो युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी दी है और पिछले 9 साल में हजारों करोड रुपए के विकास कार्य किए हैं। इतना ही नहीं नगीना नूहू और फिरोजपुर झिरका के लोगों को रेनीवाल का पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं।
नायब सैनी ने इस मौके पर सभी नेताओं से उनका फीडबैक लिया और कहा 9 मार्च को ज्यादा से ज्यादा लोगों की शिरकत होनी चाहिए। इस मौके पर नेताओं ने अपनी अपनी ओर से ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने का भी वादा किया। हबीब हवन नगर ने 15 हजार, नसीम अहमद, आजाद मोहम्मद, जाकिर हुसैन ने दस दस लोगों के लाने का वादा किया वही आलम मंडल ने पांच हजार, जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने 4 000 सहित करीब 80000 लोगों को शहीदी समारोह तक लाने का वादा किया।
- वही बाद में नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में जीजेपी से गठबंधन होगा या नहीं होगा इस बारे मे आला नेता ही बता पाएंगे लेकिन भाजपा सभी लोकसभा की सीटों को भारी अंतर से दर्ज करेगी वहीं गुड़गांव लोकसभा को भी इस बार ज्यादा वोटो से दर्ज करेगी अब मेवात के लोग भाजपा से दिल से जुड़ रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि इस बार मेवात में भाजपा कारनामा करके दिखाएंगे और सभी तीनों सीटों को जीत दर्ज करें।
No Comment.