तावडू में सर्वसम्मति से गांव सालाका की सरपंच बनी अंजुम।
नसीम खान
तावडू,
ग्राम पंचायत सालाका की अंजुम 4 पंचों के साथ लेकर सोमवार को सरपंच बनी। इस ग्राम पंचायत में कुल 8 पंच हैं। इससे पूर्व भी 26 फरवरी को पंच खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रशासनिक कार्य से कार्यालय में न होने के कारण सोमवार को अंजुम को पंचों ने सर्वसम्मति से सरपंच चुना। यह जानकारी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरजीत ने दी।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सालाका में कुछ 8 पंच हैं। जिसमें से एक पंच गैर मान्य होने के कारण जिला उपायुक्त ने उसे पद से हटा दिया था। वहीं 1 फरवरी को जिला उपायुक्त ने फर्जी दस्तावेज व कम उम्र के कारण चुने गए सरपंच को हटा दिया था। जिसका चुनाव 26 फरवरी को होना था। वह चुनाव सोमवार को कराया गया। जहां सर्वसम्मति से अंजुम को सरंपच चुना गया।
No Comment.