Khabarhaq

नूंह में 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Advertisement

नूंह में 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

दीपक कुमार,

 नूंह :

 

नूंह शहर के वार्ड नंबर 10 में एक 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार के चलते मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती थी, दो दिन पहले अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची, लेकिन रविवार की शाम महिला को फंदे पर लटका पाया। परिजनों महिला को मेडिकल कॉलेज नल्हड़ लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लिया। सोमवार को पुलिस डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज से नूंह सीएचसी में पोस्टमार्टम कराने को लेकर पहुंची। जहां दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराते शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया।

वहीं दूसरी ओर मृतका महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज ना मिलने पर बेटी को मारने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार रमेश निवासी सोहना ने अपनी बेटी पूनम की शादी फरवरी 2014 में प्रवीन उर्फ विपिन निवासी वार्ड नंबर 10 नूंह के साथ की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे और रविवार शाम की बेटी को मार दिया। वहीं सिटी थाना प्रभारी सतपाल ने कहा कि मायके पक्ष की शिकायत पर धारा 498ए और 306 के तहत दहेज को लेकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने संबंध में केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस मामले की पूरी जांच में भी जुटी है।

 

फोटो: मृतका महिला पूनम।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website