भाजपा अल्पसंख्यक के मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवं नूंह जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद ने राज्य चिन्ह का किया दुरुपयोग, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने घेरा
दीपक कुमार
नूंह :
भाजपा अल्पसंख्यक के मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवं नूंह जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद पर कांग्रेस विधायक एवं सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने हरियाणा सरकार के राज्य चिन्ह का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। विधायक ने जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को भी इस बारे में अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। मामला गत 1 मार्च को सामने आया जब अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जान मोहमद द्वारा लेटर पैड पर हरियाणा प्रदेश में जिला अध्यक्षों की सूची जारी की थी। जिसमें भाजपा पार्टी का चुनाव चिन्ह ही नहीं बल्कि राज्य सरकार का राज्य चिन्ह पर हरियाणा सरकार लिखा हुआ है। जैसे ही अल्पसंख्यक मोर्चा की सूची को जारी करने वाले लेटर पैड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही कांग्रेस के विधायक ने भाजपा के नेता को घेरना शुरू कर दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आफताब अहमद ने कहा कि यह अपने पद का दुरुपयोग है और राज्य चिन्ह का भी अनादर है। इसमें ऐसा बिकुल नही करना चाहिए। आफताब अहमद ने कहा कि जिला उपायुक्त नूंह अधिकृत है। डीसी को इसमें कार्रवाई करनी चाहिए। उचित प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए, इसमें सजा का प्रावधान भी है। राज्य चिन्ह का अनादर करना, अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करना,अपने आप में बहुत गंभीर बात है। इस तरह से भाजपा के लोग अगर राज्य में सरकार होने के बावजूद इस तरह का काम करते हैं तो इस पर अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए कि कैसे राजनीतिक फायदे के लिए या राजनीतिक प्लेटफार्म पर अपनी सरकार का यह लोग इस्तमाल कर रहे है। विधायक ने कहा की उन्होंने यह मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में डाल दिया है, अब उन्हें इंतजार है कि इस ममाले पर कार्रवाई कब तक होगी।
फोटो :जिस लेटर पैड पर दर्शाया गया राज्य चिन्ह उसकी फोटो।
No Comment.