Khabarhaq

आठ मार्च को महाशिवरात्री का पर्व, प्राचीन मंदिर पर जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

Advertisement

आठ मार्च को महाशिवरात्री का पर्व, प्राचीन मंदिर पर जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

 

क्रासर : ऐतिहासिक पांडव कालीन शिवमंदिर पर लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी।

 

अख्तर अलवी

फिरोजपुर झिरका : नूंह जिले की धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी फिरोजपुर झिरका की अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बीचों बीच बने पांडव कालीन शिव मंदिर पर आगामी आठ मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। यहां महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले की भी तैयारियां मंदिर पर जोरशोर से चल रही हैं। इस संदर्भ में शिवमंदिर विकास समिति के प्रधान अनिल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव मंदिर पर लगने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्री के पर्व को देखते हुए मंदिर को भव्य आकार देकर रंग बिरंगी लडियों से सजाया गया है। साथ ही मेले पर सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ जवानों के साथ स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही है।

प्रधान अनिल गोयल ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 110 किलोमीटर की दूरी पर नूंह जिले के शहर फिरोजपुर झिरका की अरावली पर्वत श्रृंखलाओं में प्राचीन शिव मन्दिर का इतिहास से अनूठा संबंध है। इस प्राचीन शिव मंदिर के विषय में मान्यता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान इस रमणीक स्थल पर कुछ समय व्यतीत कर पूजा अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना की थी। तभी से यह जगह तपोभूमि के रूप में विख्यात हो गई और यह शिव मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बन गया। उन्होंने बताया कि यहां महाशिवरात्रि वाले दिन हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली सहित देश के कई राज्यों से भारी संख्या में शिव भक्त आते हैं। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगने वाले मेले व इसमें जुटने वाली भीड़ को लेकर मंदिर समिति द्वारा जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मेले के कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने के लिए वालंटियर नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर पर सीसीटीवी कैमरे व वाकीटाकी की सुविधा भी प्रदान की गई है।

 

चित्र परिचय: अरावली पर्वत मालाओं के बीचों बीच मौजूद ऐतिहासिक पांडव कालिन शिव मंदिर।

चित्र परिचय : अनिल गोयल प्रधान शिवमंदिर विकास समिति।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website