दूषित पेयजल हो रहा सप्लाई, विभाग मौन।
पुन्हाना, कृष्ण आर्य
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 14,7 व 6 में पिछले कई माह से दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। लोगों का आरोप है कि वे विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। परंतु अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। लोगों ने जिला उपायुक्त से पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता फूल सिंह दिवाकर, सिराजुद्दीन, अशोक, राजेश व मुकेश आदि ने बताया कि पिछले कई माह से उनके वार्ड में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। जिससे वे पेयजल की एक एक बूंद के लिए मोहताज हुए पड़े हैं। उन्होंने बताया कि पेयजल में नाली का गंदा व बदबूद्दार पानी मिलकर सप्लाई हो रहा है।
जिससे ना तो पीने योग्य पेयजल है और पानी सप्लाई के समय आसपास बदबू फैल जाती है। गंदे बदबूदार पानी के कारण उनके घरों में बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को गंदा व बदबूदार पानी सप्लाई की शिकायत कर चुके हैं। परंतु विभागिय अधिकारी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में लोगों ने जिला उपयुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द लाइन लीकेज को ठीक करा कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।
वही इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के एस डी ओ सुमित वर्मा ने बताया कि वार्ड वासियों की शिकायत का जल्द समाधान कर दिया जाएगा।
फोटो:- घरों में सप्लाई हो रहा गंदा व बदबूदार पानी।
No Comment.