Khabarhaq

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बार एसोसिएशन नूंह में चैंबर निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Advertisement

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बार एसोसिएशन नूंह में चैंबर निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

जिला बार एसोसिएशन नूंह को 21 लाख व उपमंडल बार एसोसिएशन तावड़ू, पुन्हाना व फिरोजपुरझिरका को क्रमश: 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की

 

यूनुस अलवी,

नूंह,  

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को न्यायालय परिसर नूंह में जिला बार एसोसिएशन द्वारा बनाए जाने वाले एडवोकेट चैंबर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अब अन्य जिलों की भांति नूंह में भी वकीलों को चैंबर की सुविधा मुहैया हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन नूंह को 21 लाख रुपए व उपमंडल बार एसोसिएशन तावड़ू, पुन्हाना व फिरोजपुरझिरका को क्रमश: 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चैंबर बनने से यहां के वकीलों को केस की तैयारी करने हेतु एक सुव्यवस्थित माहौल मिलेगा। चैंबर का निर्माण करवाना यहां के वकीलों की पुरानी मांग थी। इनके निर्माण से निश्चित तौर पर वकीलों को सहूलियत मिलेगी। लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चैंबर भवन में करीब 115 कमरे बनाए जाएंगे, जहां 230 अधिवक्ता बैठकर अपने केसों की तैयारी कर सकेंगे। चैबर्स में वकीलों को पेयजल, बिजली, शौचालय आदि के साथ-साथ गोपनीयता व सुरक्षा की भी सुविधा रहेगी। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन नूंह के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार गर्ग, एडीजे संदीप दुग्गल, सीजेएम जोगेंद्र सिंह, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, बार एसोसिएशन नूंह के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र रापडिय़ा, एडवोकेट लाजपत राय, अमित कुमार जाजुका सहित अन्य एडवोकेट उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website