Khabarhaq

जिला नूंह के ऐतिहासिक गांव घासेड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित

Advertisement

जिला नूंह के ऐतिहासिक गांव घासेड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिमा का अनावरण कर किया नमन

गांव घासेड़ा में बने पार्क का किया उद्घाटन और खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की

 

यूनुस अलवी,

नूंह,

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जिला नूंह के ऐतिहासिक गांव घासेड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की करीब साढ़े आठ फुट उंची प्रतिमा का अनावरण किया।

उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 19 दिसंबर 1947 के आह्वïान को मानते हुए आपने अपना मातृ वतन छोड़ा नहीं और सच्ची देशभक्ति का परिचय दिया। राष्टï्रपिता महात्मा गांधी ने मेवात की कौम को देशभक्ति की रीढ़ की हड्डी बताते हुए उन्हें पाकिस्तान जाने से रोका था। उन्होंने यहां की कौम को पूरा मान-सम्मान व उनका हक दिलाने का आश्वासन देते हुए उनसे हिंदुस्तान में ही रहने की अपील की थी, जिसकी बदौलत यहां की अवाम ने देशभक्ति का परिचय देते हुए यही बसे रहने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मैं जब भी घासेड़ा गांव से गुजरता हूं तो महात्मा गांधी को तो नमन करता ही हूं, साथ ही घासेड़ा व मेवात के लोगों को भी सलाम करता हूं कि जिन्होंने अपनी देशभक्ति का सच्चा जज्बा दिखाते हुए यही भाईचारे के साथ रहने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि घासेड़ा गांव वीरों व नौजवानों का गांव है, इसलिए वे इस गांव में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा करते हैं। खेल स्टेडियम बनने से युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर मिलेगा और युवा शक्ति का दिशा में उपयोग होगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम पंचायत घासेड़ा में एक पार्क का उद्ïघाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क से यहां के स्थानीय लोगों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं व युवा अपने व्यस्त जीवन में से समय निकालकर यहां सुबह-सायं सैर करके अपने स्वास्थ्य को निरोगी बनाने में सक्षम बनेंगे। इससे पहले गांव घासेड़ा में पहुंचने पर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फूल-मालाओं से व पगड़ी बांधकर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, राई सोनीपत से विधायक मोहनलाल बड़ौली, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र पटेल, भाजपा नेता सुरेंद्र भाटी व ताहिर हुसैन, गांव के सरपंच इमरान सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website