स्पेशल कैपेन चलाकर अवैध शराब बेचते 4 आरोपियों को किया काबू
ख़बर हक़ नूंह,
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो चौकी नूंह की टीम ने नूंह जिले मे अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब पकड़ने के लिए छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने अवैध शराब बेचते मनीष पुत्र मुरारीलाल निवासी पिनंगवा, सैकुल पुत्र कालू निवासी सिकरावा, महाबीर पुत्र हुकमचंद, अमित पुत्र महाबीर
निवासी छपेड़ा को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित काबू किया। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो चौकी नूंह के ईंचार्ज इंस्पेक्टर सूरजमल ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एडीजीपी डा ए.एस चावला, एसपी विजय सिंह जाखड, एसपी ताहिर हुसैन और डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसके चलते टीम द्वारा अवैध शराब पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आगामी कार्यवाही में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में अवैध शराब बेचने वालो को बक्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
फोटो: पुलिस द्वारा बरामद की अवैध शराब और गिरफ्तार आरोपी।
No Comment.