आईएमटी रोजकामेव में किसानों के धरने पर पहुंचे अभय चौटाला, बोले इनेलो आने पर नहीं देना पड़ेगा धरना
दीपक कुमार नूंह:
आईएमटी रोजकामेव के लिए 9 गांवों के किसानों की अधिग्रहण की गई 1600 एकड़ जमीन के बकाया मुआवजे को लेकर पिछले 10 दिनों से धीरधुका में अनिश्चितकालीन धरने बैठे किसानों की समस्या को सुनने को रविवार दोपहर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला पहुंचे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पहले भी आपके इस धरने में शामिल हुए। पिछली कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। इनेलो सरकार बनते ही किसानों को धरना नहीं देना पड़ेगा। सरकार बनने पर तुरंत समाधान होगा। उन्होंने आज प्रदेश की गठबंधन सरकार भी किसानों की सुनवाई नहीं कर रहीं। अब समय आ गया कि इस सरकार बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। इनेलो का साथ देते हुए प्रदेश में इनेलो का राज लाया जाए ताकि किसी भी वर्ग को परेशान न होना पड़े। बता दें कि वर्ष 2010 में आईएमटी रोजकामेव के लिए 1600 एकड़ अधिग्रहण की जमीन की गई थी। आईएमटी रोजकामेव के लिए 9 गांव खेड़ली कंकर, मेहरोला, बडेलाकी, कंवरसीका, रोजकामेव, धीरधुका, रूपाहेड़ी, खोड (बहादरी) और रेवासन के किसान अनिश्चितकालीन धरना पिछले 10 दिनों दिए हुए हैं। किसान कमेटी के सदस्य हाफिज सिराजुद्दीन, जाहिद सरपंच मेहरोला, दीनू नंबरदार रूपाहेड़ी सब्बीर खेड़ी, पूर्व सरपंच खेड़ी मोहम्मद एसपी खान ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा। उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब उर रहमान (पूर्व विधायक), वरिष्ठ नेता हाजी सोहराब खान, तैय्यब हुसैन घासेडिया, फखरुद्दीन चंदेनी, अब्बास खेड़ी, हसन बडेलाकी सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो: किसानों के धरने पर पहुंचे अभय चौटाला।
No Comment.