Khabarhaq

कस्तूरबा गांधी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

कस्तूरबा गांधी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

लड़कियों की शिक्षा के बिना कोई भी देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता: एसडीएम

 

कृष्ण आर्य,

पुनहाना

शहर के कस्तूरबा गांधी स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पुन्हाना एसडीएम लक्ष्मीनारायण व विशिष्ट अतिथि रूप में नगरपालिका चैयरमेन बलराज सिंगला पंहुचे। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने एसडीएम का पगडी व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए।

स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीएम पुन्हाना लक्ष्मीनारायण ने कहा कि लडकियो की शिक्षा पर प्रदेश सरकार जोर दे रही है जिसके कारण समाज के अंदर भी जागरूकता आई है। लोग भी समझने लगे है कि लड़कियों की शिक्षा के बिना कोई भी देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता। किसी भी क्षेत्र में लडकियां पीछे नहीं है। प्रशासनिक सेवाए, पत्रकारिता के क्षेत्र, राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाएं बडे बडे मुकाम पर पहुंची है। देश की राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने भी सामान्य स्तर से उठकर देश से सबसे ऊंचा स्थान हासिल किया है। शिक्षा कभी समाप्त नहीं होती, अपनी शिक्षा को हमेशा जारी रखिए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि दैनिक समय में से कुछ घंटे निकालकर एकांत में पढाई करे साथ ही महापुरुषों की जीवनी पढें। एसडीएम ने कहा कि शिक्षा पाने के विकल्प बहुत है। छात्राएं अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करे और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी तरह संघर्ष करे। लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जो समाज व देश ,दुनिया के काम आए। अपने लिए तो सभी करते है लेकिन दूसरों की भलाई के लिए जो योगदान दें उसकी शिक्षा ही सार्थक होती है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य जीवल लाल ने भी छात्राओं को जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुखवीर सिंह, समाजसेवी राजकुमार नैवानिया, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी अब्बुल रहमान, रुबीना, रेखा वार्डन, नवीन क्लर्क, इस्लूप चौकीदार, पूनम विमला, रेखा उर्मिला सेवादार मौजूद रही।

फोटो:- एसडीएम का सम्मान करते स्कूल के अध्यापक।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website