पालिका प्रांगण में बने कमरे व पानी की टंकी को जमीन दोष करने के लिए पालिका ने जन स्वा.अ. विभाग को भेजा नोटिस।
नसीम खान
तावडू
शहर के पटौदी रोड पर स्थित नगर पालिका कार्यालय के प्रांगण में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बनाई गई पानी की टंकी जर्जर अवस्था में है। वहीं इसी के साथ बने एक कमरा भी जर्जर अवस्था में है जो कभी भी किसी भी वक्त गिर सकता है। वही लोगों को कहना है कि नगर पालिका प्रांगण में बने पानी की टंकी में कमरा को जर्जर अवस्था में हुए कई वर्ष हो चुके हैं जो कि किसी भी वक्त यह गिर सकते हैं और इसके आसपास घनी आबादी बसी हुई है। यदि है गिर जाए तो इसके नीचे रहने वाले लोग अपनी जान व माल दोनो से ही हाथ धो बैठ सकते है।
इसको लेकर नगर पालिका द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एसडीओ आबिद हुसैन को लेटर जारी कर टंकी व कैमरे को जमी दोष करने को लेकर लेटर जारी किया है।…… जब इस बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ आबिद हुसैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास नगर पालिका द्वारा टंकी व कमरे को जमी दोष करने के लिए पत्र आया है। जोकि पानी की टंकी व कमरे को जमी दोष करने के लिए इसका जिम्मा नगर पालिका को दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि इस दौरान किसी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार स्वयम नगर पालिका प्रशासन होगा।.….. जब इस बारे में नगर पालिका सचिव सुमित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हमारे पास इसकी तोड़ने की कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है और ना ही हमारे पास इसको तोड़ने की संबंधित विभाग द्वारा कोई एनओसी हमे प्राप्त हुई हैं।
No Comment.