सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिले 9 गांवों के किसान
ख़बर हक़ नूंह,
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नूंह पहुंचने पर शनिवार को 9 गांवों के किसान भी मिले। आईएमटी रोजकामेव के लिए 9 गांवों के किसानों की अधिग्रहण की गई 1600 एकड़ जमीन के बकाया मुआवजे को लेकर पिछले 10 दिनों से धीरधुका में अनिश्चितकालीन धरने बैठे किसानों ने अपनी समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों की इस मांग पर अमल होगा। यह मामला पूरी तरह से संज्ञान में है। जो भी आपका हक बनेगा उसे एचएसआईआईडीसी से दिलवाया जाएगा। वहीं किसान मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से काफी खुश हुए और उन्होंने कहा अब उनकी समस्या का जरूर समाधान होगा। बता दें कि वर्ष 2010 में आईएमटी रोजकामेव के लिए 1600 एकड़ अधिग्रहण की जमीन की गई थी। आईएमटी रोजकामेव के लिए 9 गांव खेड़ली कंकर, मेहरोला, बडेलाकी, कंवरसीका, रोजकामेव, धीरधुका, रूपाहेड़ी, खोड (बहादरी) और रेवासन के किसान अनिश्चितकालीन धरना पिछले 10 दिनों से दिए हुए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता आजाद खान खेड़ी कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा।
No Comment.