अजीना बेगम को कामा ब्लॉक समिति चेयरपर्सन बनाने को 15 सदस्यों ने दिया समर्थन
• उमराव हाउस पर नगीना में लिया बड़ा फैसला
• पूर्व मंत्री जाहिदा खान की बेटी शहनाज को पद से निलंबित कर दिया था
यूनुस अलवी
कामा/ नूंह
पूर्व मंत्री जाहिदा खान की बेटी डॉक्टर शहनाज को पंचायत समिति कामा के चेयरपर्सन पद से निलंबित कर दिए जाने के बाद नए चेयरमैन को बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को नूह जिला के मांड़ीखेड़ा स्थित उमराव हाउस पर कामां के पंचायत समिति सदस्यों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें 25 में से करीब 15 सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर
भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और सभी समाज के लोगों ने विधायक नोक्षम चौधरी के फैसलों का क्या पुरजोर समर्थन कर अजीना बेगम को कामा पंचायत समिति प्रधान बनाए जाने का पुरजोर समर्थन किया। इस मौके पर हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य वरिष्ट भाजपा नेता मोहम्मद हबीब हवन नगर भी मोजूद रहे।
कामा पंचायत समिति के प्रधान शहनाज खान को निलंबन हो जाने के बाद वार्ड नंबर 8 से पंचायत समिति सदस्य अजीना का नाम आने के बाद आदेश निरस्त होते ही, भाजपा में दो गुट सामने हो गए थे आज कामा पंचायत समिति प्रधानी को लेकर चल रहा सस्पेंस क्लियर हो गया है भाजपा और निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य करीब दो दर्जन उमराव फार्म हाउस बड़की पहुंचे और विधायक का समर्थन करते हुए पंचायत समिति काम में अजीम बेगम को अपना समर्थन दिया और सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बाहरी मंत्री या विधायक करने का विवरोध किया है और कहा है बाहरी का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आपको बता दें
कामा पंचायत समिति की वार्ड नंबर 8 से अजीना बेगम निर्दलीय चुनाव लड़ी और जीती अजीना बेगम ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 330 वोटो से अपनी जीत दर्ज की थी
आपको यह भी बता दें पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री जाहिद खान के खिलाफ वार्ड नंबर 8 ऊंचेड़ा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नोमान खान विरोध में रहे हैं और शिक्षा मंत्री को कई बार मुंह तोड़ जवाब भी दिया गया अब भाजपा का एक गुट आपस में ही आरोप पर प्रत्यारोप लग रहे हैं
आज भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता और सभी समाज के लोग बड़की उमराव फार्म हाउस पर पहुंचे और वार्ड नंबर 8 से अजी ना बेगम को प्रधान पद के लिए अपना समर्थन दिया और कहा कामा विधायक नोक्षम चौधरी के निर्णय का प्रदोष समर्थन करते हैं जो उन्होंने निर्णय लिया है वह सभी उनका समर्थन करते हैं
No Comment.