एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए टी-3 अभियान शुरु
सरकारी अस्पताल में प्रत्येक ओपीडी पर टेस्ट, स्कूलों में मोबाइल टीमें कर रही टेस्ट
यूनुस अलवी,
नूंह,
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि एनीमिया मुक्त अभियान को सफल बनाते हुए स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में बड़े स्तर पर टी-3 अभियान का आगाज किया है। इसके तहत टॉक, टेस्ट और ट्र्टी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को पहले एनीमिया को लेकर जागरूक किया जा रहा है व फिर उनके टेस्ट किये जा रहा है जिसके उपरांत टेस्ट के आधार पर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा दी जा रही है।
जिला सिविल सर्जन डॉ राजीव बातिश ने कहा कि उपायुक्त के दिशा निर्देशन में जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए कई अहम गतिविधियां की जा रही हैं। सरकारी अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों का ब्लड टेस्ट किया जा रहा है व सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों के टेस्ट करते हुए उन्हें दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को एनीमिया को लेकर अधिक से अधिक जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है। क्योंकि एनीमिया से ग्रसित व्यक्ति का शारीरिक विकास नहीं हो पाता और जिस कारण वह जीवन में अपना सर्वांगीण विकास करने से वंचित रहता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त अभियान सोमवार से लेकर रविवार तक चलेगा इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें विभिन्न क्षेत्रों में काम करेंगी। मोबाइल टीम सरकारी स्कूलों में जाकर टेस्ट कर रही है व सिविल अस्पताल में एक स्पेशल टेबल स्थापित की गई है।
No Comment.