जमीयत उलेमा ए गुरुग्राम मेवात के ऑफिस सचिव साबिर मज़ाहिरी ने दूसरी डोज लेकर लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील!
Khabar haq
Mewat
नुहू जिले के प्रशासनिक अधिकारी जिले में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने के लिए दिन-रात एक की हुई है,
2 दिन पहले डीसी शक्ति सिंह ने गूगल मीट के द्वारा जिले के धर्मगुरुओं से बात भी की थी मेवात के धर्मगुरु ने कहा कि कोविड-19 वायरस से छुटकारा नहीं मिला है और इसका वैरीअंट होमग्रोन तेजी से फैल रहा है मामले की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि तीसरी लहर पहले तो से भी बदतर होगी,
मौलाना याहया करीमी महासचिव जमीयत उलेमा मुत्ताहिदा पंजाब व मेंबर मजलिस ए आमला जमीयत उलेमा ए हिंद ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की अपील की है और आज जमीयत उलेमा ए मेवात के ऑफिस सचिव साबिर मजाहिरी ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की अपील की है खास तौर पर उलेमा ए मेवात से अपील की है के डॉक्टरों की टीम का ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की कोशिश करें, इस मौके पर
फौजी जाकिर हुसैन कुरेशी ए,एन, एम नवीन वर्मा और आशा फैसिलिटेटर सविता जैन और हेमा गोयल भी मौजूद रही औरSARD/CGPP/ राशिद बेसर साकरस कलस्टर को ऑर्डिनेटर और मेरे मोबिलाइजर मित्रा साथी जावेद खान भी मौजूद रहे,
No Comment.