चार पुलिस अधिकारी सेवानिवृत, एसपी ने किया सम्मानित
-विदाई समारोह का आयोजन
फोटो-सेवानिवृत समारोह में मौजूद एसपी और अन्य पुलिस अधिकारीगण
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
हरियाणा पुलिस विभाग में कार्यत सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, एएसआई रविंद्र कुमार, एएसआई नसरूद्दीन, हलावदार इंद्रजीत सहित चार पुलिस अधिकारी षुक्रवार को सेवानिवृत हो गये।
इस मौके पर आयोजित बिदाई समारोह में एसपी वरूण सिंगला, डीएसपी षमषेर सिंह, डीएसपी, ममता खरब, डीएसपी सुधीर तनेता, डीएसपी सतीष वत्स, डीएसपी सुरेद्र सिंह सहित सभी थाना व अन्य सैलों के प्रभारी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी सेवानिवृत अधिकारियों को फूलमाला पहनाकर विदाई दी गइ।
नूंह पुलिस अधिक्षक वरूण सिंगला ने सभी पुलिस अधिकारियों को बंधाई देते हुऐ कहा कि भले ही वे सेवानिवृत हो गये है लेकिन वे हमेषा हरियाणा पुलिस का एक हिस्सा रहेगें। वे अपने आप को अकेला न समझें। समाज में रहकर वे जरूरतमंद लोगों की सेवा करें। उन्होने समारोह में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को नव वर्ष की बंधाई देते हुये कहा कि अपने कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य न करें जिससे उनको सेवानिवृत होते समय गलानी महसूस हो। हमेषा अपने फर्ज को इमानदारी और लगन से पूरा करना चाहिये। पुलिस को हमेषा जहां जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिये वहीं अपराधियों से हमेषा सख्ती से पैष आना चाहिये।
सेवानिवृत होेने के बाद सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, एएसआई रविंद्र कुमार, एएसआई नसरूद्दीन, हलावदार इंद्रजीत ने कहा कि आज उनको बहुत खुषी है कि उनका पूरा कार्यकाल बेदाग रहा है। नोकरी में रहते हुये अपने आप को बेदाग रखना बहुत कठिन होता है। क्योंकि नोकरी के दौरान कई ऐसे भी मौके आते हैं जब लालच या दवाब के आगे आमदी अपने कर्तव्य का भूल जाता है।
No Comment.