पुलिस का 112 नम्बर कारगर साबित हो रहा है
-नूंह ज़िला में हर दिन तकरीबन 40 काल रिसीव हो रही है
-गांवों में झगडे रोकने और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है 112 टोलफ्री फोन नम्बर
यूनुस अलवी
मेवात
शुक्रवार को तावडू की लेमन ट्री होटल में पुलिस- प्रेस तालमेल को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुन्हाना,तावडू और नूंह के DSP के अलावा पुलिस के अन्य थाना प्रभारी और जिला के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। बैठक मौजूद रहे।
इस मौके पर इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) के जिला नोडल ऑफिसर एवम तावडू के उपपुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने पत्रकारो को बताया कि पुलिस का 112 नम्बर गांवों में झगडे रोकने और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। आपातकालीन 112 फोन नम्बर पर नूंह ज़िला में हर दिन तकरीबन 40 काल रिसीव हो रही है।
डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जब से प्रदेश में टोलफ्री 112 फोन नंबर शुरू हुआ है इससे पुलिस को काफी सहयोग मिला है क्योंकि 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस मौके पर 10 से 15 मिनट में पहुंच जाती है जिसकी वजह से सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया जाता है तथा गांव में होने वाले छोटे मोटे झगड़ों को बड़ा होने से पहले ही काबू कर लिया जाता है, जिसकी वजह से गाँवो से आने वाली छोटी मोटी शिकायतें भी कम हो गई है।
उन्होंने बताया कि मेवात में इसका बहुत अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं क्योंकि प्रतिदिन तकरीबन 40 कॉल रिसीव हो रही है। बेहतर प्रदर्शन करने पर ईआरवी पर कार्यत पुलिसकर्मियों और नोडल ऑफिसर को भी प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि नूंह जिला में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल की 20 गाड़ियां हैं। प्रत्येक थाने में दो-दो गाड़ियों की नियुक्ति की गई है। गाड़ियों को थानों में इस तरह से लगाया गया है जो सूचना मिलने पर 12 से 15 मिनट पर मौके पर पहुंच जाती है।
डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को अब एंबुलेंस से भी जोड़ दिया गया है जो सड़क हादसे या गांव में आपसी झगड़े घायल होने वाले लोगो को अस्पताल तक पहुंचाती है। उन्होंने बताया जब भी कोई व्यक्ति 112 नंबर पर कॉल करता है तो वह सीधी पंचकूला हेडक्वार्टर जाती है, जहां से संबंधित थानों और संबंधित ईआरवी वाहन पर मौजूद कर्मचारियों को सूचित कर मौके पर तुरंत भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ मनचले शराब पीकर इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं। फिलहाल नूंह पुलिस की ओर से ऐसे लोगों को वार्निंग देकर छोड़ा जा रहा है अगर लोगों ने इसका ज्यादा गलत इस्तेमाल किया तो कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
इस मौके पर हेडक़वाटर डीएसपी सुधीर तनेजा, पुन्हाना डीएसपी शमशेर सिंह, तावडू डीएसपी सुरेंद्र कुमार तावडू थाना प्रभारी सुरेश भड़ाना, मोहम्मद पुर अहीर चौकी प्रभारी भगवत शर्मा के अलावा सभी प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला के सभी वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
फ़ोटो पुलिस एवं मीडिया तालमेल मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिले के वरिष्ठ पत्रकार।
No Comment.