नकली पुलिस बनकर अपनी गैंग के साथ लोगो को ठगने का बदमाश गिरफ्तार
ख़बरहक़
मेवात
नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थानां क्षेत्र में नकली पुलिस बनकर लोगो को ठगने का मामला सामने आया था, फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी अरविंद कुमार की टीम ने इस मामले में नामचीन बदमाश मोसिम ऊर्फ पोलार्ड सहित उसके अन्य साथियक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी मौसिम फिरोजपुर झिरका में नकली पुलिस बन व बोलेरो गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर अपने साथियों में साथ मिलकर डंपर व लोगो से लूटपाट करता था। पुलिस ने अब मोसिम ऊर्फ पोलार्ड को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर गहनता से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है। आरोपी पोलार्ड पर लूट,डकैती जैसे काफी मामले भी दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर जब गहनता से पूछताछ की तो कई राज भी खोले है। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश किया जहा उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। वही पुलिस आरोपी द्वारा बताए गए राज पर काम कर रही है।
No Comment.