सिंगार गांव में टूटी पुलिया दे रही हादसों को न्यौता*
फ़ोटो-सिंगार-खाइका जाने वाली सड़क पर टूटी पुलिया
ख़बरहक़
पुन्हाना,
भाजपा सरकार के सबका साथ, सबका विकास, नारे को विभाग के अधिकारी खुलेआम ठेंगा दिखा रहे हैं।पुन्हाना उपमंडल के गांव सिंगार से खाईका जाने वाली मुख्य सड़क पर टूटी पुलिया हादसे को न्योता दे रही है। जिससे आमजन और यहां से निकलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिया करीब 3 माह से टूटी हुई है। जिसको बीच में विभाग द्वारा जल्दी जल्दी में बनाया गया था जो ज्यादा दिन नही चल सकी।
सिंगार निवासी आकिल खान, हासम खान, उमर मोहम्मद, इकबाल, साजिद खान, अय्यूब, नाजर, मुबीन, जानू, सिराज, इस्लाम, यूसुफ, सहित लोगों ने बताया कि गांव में खाईका की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते की पुलिया करीब 3 माह से टूटी हुई है। पुलिया के टूटने के चलते मुख्य रास्ते के बीचो बीच काफी गहरा गड्ढा बना हुआ है। जहां इस में फंसने से गाड़ियों में नुकसान हो रहा है वहीं समय की भी बर्बादी होती है। रात के समय में कई राहगीर पुलिया गड्ढे में गिर कर चोटिल हो गए हैं। सड़क पर काफी लोगों का आवागमन लगा रहता है।जिससे इस सड़क पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए प्रशासन से कई बार पुलिया की मरम्मत के लिए शिकायत की है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वही गांव सिंगार के सरपंच साकित खान ने बताया कि पुलिया के टूटने से हो रही लोगों की समस्या को देखते इसकी शिकायत लोकनिर्माण विभाग से की हुई है अगर यहां कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 230
No Comment.