छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अपहरण की कोषिष करने पर चार के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फरार
ख़बरहक़
पुन्हाना
स्कूल के आते-जाते समय छात्रा के साथ चार युवकों द्वारा छेड़छाड़ व अपहरण की कोषिष करने का मामला सामने आया है। पुन्हाना पुलिस ने छात्रा के पिता की षिकायत पर दो नामजद सहित चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
पुन्हाना के डीएसपी षमषेर सिंह ने बताया कि पुन्हाना के स्कूल में एक लडकी जब पढ़ने जाती तो चार युवक उसके साथ छेड़छाड़ करते तथा उसको गलत नियत से हाथ लगाते तथा आरोपियों ने छात्रा का अपहरण करने का भी प्रयास किया है। पुन्हाना पुलिस ने छात्रा के पिता की षिकायत पर षोयब, अयान और दो अन्य युवकों सहित चार के खिलाफ पास्को ऐक्ट, छेड़छाड़ व अपहरण का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No Comment.