नकल कराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार।
कृष्ण आर्य,
पुन्हाना,
पुन्हाना के बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा के दौरान नकल कराने के लिए परीक्षा केंद्र में घुसे पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी देवकीनंदन ने बताया कि एएसआइ देवी सिंह अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्र पर मौजूद था। जहां काफी युवक स्कूल की बाउंड्री पर खड़े थे। बार बार समझाने के बाद भी पांच युवक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में घुस आए । जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान लियाकत निवासी डूडोली, राबिन निवासी नीमखेड़ा, आजीब निवासी बडेड, दीपक निवासी बिसरु व तसलीम निवासी नई के रूप में हुई है । पांचों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है
Author: Khabarhaq
Post Views: 164
No Comment.