तावडू में रमजान महीनें में फल व सब्जियां महंगी होने पर रोजेदारों में नाराजगी
नसीम खान,
तावडू,
शहर व क्षेत्र में रमजान के पहले जुम्मे से एक दिन पूर्व गुरूवार को बाजारों में भारी भीड देखने को मिली। वहीं लोग रोजा खोलने के लिए खरीददारी करते नजर आए। जहां फल व सब्जियों के दाम देखकर रोजेदारों ने अपनी जेब के हिसाब से ही फल व सब्जियां खरीद की। बाजर में महंगाई होने के कारण ज्यादातर दुकानदार खाली बैठे नजर आए।
उल्लेखनीय है कि रमजान के माह में रोजा इफ्तियारी के लिए रोजेदार सबसे ज्यादा खजूर और तरबूज खरीदते हैं। इसको लेकर बाजारों में तरबूज की दुकानें सजी हुई थी। लेकिन महंगाई के चलते रोजेदारों की भीड भी कम नजर आई और बाजारों में तो सन्नाटा ही छाया रहा। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दिन भर भूख प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत कर खुदा को राजी करते हैं। साल के अन्य महीनों के मुकाबले इस महीने में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सबसे ज्यादा मदद की जाती है। तरबूज और खजूर की बढ़ी मांग साल के 11 महीनों के मुकाबले रमजान के महीने में सबसे ज्यादा खाने पीने की सामग्री की मांग बढ़ जाती है। जिसमें सबसे ज्यादा रोजेदार तरबूज और खजूर की खरीद करते हैं। क्योंकि इन रोजा इफ्तियारी में इन दोनों चीजों को सबसे ज्यादा खाया जाता है। इसके अलावा फल और सब्जियों की बिक्री में भी इजाफा हो जाता है। लेकिन महंगाई के चलते इस बार बाजारों में भीड कम दिखाई दी।
No Comment.