तावडू में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग जल्द कसेगा शिकंजा।
नसीम खान,
तावडू,
शिक्षा विभाग नए सत्र शुरू होने से पूर्व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के लिए कार्रवाई में जुट गया है। ब्लाक में 41 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 20 से अधिक स्कूल गैर मान्यता प्रापत है। जिन्हें नए सत्र से बंद करने के आदेश आ चुके हैंं। यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर धर्मपाल ने दी।
उन्होंने बताया कि इस बार शिक्षा विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने अभिभावकों से आहवान किया कि वह अपने बच्चों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला न दिलाएं। उन्होंने कहा कि ब्लाक के 20 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में से लगभग आधे प्ले स्कूल हैं, जिनके पास किसी तरह की कोई मान्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि ब्लाक के और भी कुछ स्कूल गैर मान्यता प्राप्त हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।
No Comment.