तावडू में पीएम स्वनिधि योजना को लेकर एसडीएम ने ली बैंकर्स के साथ की बैठक।
नसीम खान
तावडू,
शहर के पटौदी रोड पर स्थित नगर पालिका कार्यालय में बृहस्पतिवार को एसडीएम संजीव कुमार ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में खंड के सभी बैंकर्स उपस्थित रहे। यह जानकारी एलडीएम वीर सिंह नूह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सरकार लोगो के लिए व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए लोन उपलब्ध कराती है। उसी को लेकर आज बैंकर्स की जो भी पेंडेंसी है उनको जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सभी बैंकर्स ने आश्वासन दिया कि सभी पेंडेंसी अगले दो दिनों के अंदर-अंदर खत्म कर देंगे। उन्होंने बताया कि कस्टमर कई बार बुलाने पर भी बैंक में नहीं पहुंच रहे हैं। वही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम सभी कस्टमर को बैंकर्स के पास भेजेंगे और सभी लोगो का जल्द ही सेंसन करा दिया जाएगा। इस दौरान एलडीएम वीर सिंह नूह, नगर पालिका सचिव सुमित शर्मा, म्युनिसिपल कॉरपोरेश अधिकारी, सहित बैंकर्स मौजूद रहे।
No Comment.