24 घंटे में ही पकड़ा बाइक चोर, चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद।
ख़बरहक़
पुन्हाना,
सिटी चौकी पुलिस ने बाइक चोरी होने के 24 घंटे बाद ही चोर को बाइक सहित पकड़ने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने चोर के कब्जे से दो अन्य चोरी शुदा मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुनहाना सिटी चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बीती 13 जनवरी को पुन्हाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव फ्लेंडी निवासी चूहा उर्फ गोकुल पुत्र आसीन चोरी की बाइक सहित घूम रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर चूहा उर्फ गोकल को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने दो अन्य चोरी की वारदातों को भी कबूला। जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की गई जोकि नूह व दिल्ली से चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है।
फोटो:- चोरी की बाइकों के साथ आरोपी बाइक चोर।
Author: Khabarhaq
Post Views: 492
No Comment.