Khabarhaq

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में इमामों की अहम भूमिका होनी चाहिए-मौलाना याहया

Advertisement

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में इमामों की अहम भूमिका होनी चाहिए-मौलाना याहया
ख़बरहक़
मेवात
   जमीयत उलेमा-ए-मुत्ताहिदा पंजाब कार्यकारी समिति जमियत उलामा ए हिंद के महासचिव मौलाना याहया करीमी ने प्रदेश और मेवात के इमामो को पत्र लिखकर आह्वान किया है कि पहले की तरह इस बार भी इमाम और उलेमा की टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका होनी चाहिये।
  उन्होंने कहा लोगों को अभी तक कोविड-19 वायरस से छुटकारा नहीं मिला है और इसका वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है।  मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह तीसरी लहर पहले दो लहरों से भी बदतर होगी। इसलिये हमको अभी सचेत होना चाहिये।
 उन्होंने कहा इस चिंता को समझते हुए हरियाणा सरकार खासकर मेवात जिला प्रशासन इस मामले में काफी सक्रिय है.
 इस तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक टीके लगवाना महत्वपूर्ण है।
 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जहाँ मेवात जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है वही उलेमा और मस्जिदों के इमामो को भी आगे आकर इसमे अपना पूरा सहयोग करना चाहिये।
  ज़िला प्रशासन नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया है.
 इसलिए जनहित में इमामों को टीकाकरण के प्रति सतर्क रहने और लोगों में जागरूकता लाने की अपील करना चाहिये। जिससे मानव जीवन को इस खतरनाक वायरस के घातक प्रभावों से बचाया जा सके।
फ़ोटो–मुहम्मद याह्या करीमी (महासचिव जमीयत उलेमा-ए-मुत्ताहिदा पंजाब कार्यकारी समिति जमियत उलामा ए हिंद)
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website