खोरी में दो व्यक्ति जुआ खेलते 3580 रुपए नगदी समेत पुलिस ने किए काबू मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
उप मंडल के गांव खोरी कला में जुआ खेलते हुए 2 व्यक्तियों को 3580 रुपए सहित पुलिस ने काबू कर किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरी कल पुलिस चौकी इंचार्ज निखिल कुमार ने बताया कि गत रविवार देर शाम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति हनुमान नगर में पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को 3580 रुपए नगदी समेत जुआ खेलते हुए काबू कर लिया। जिनका नाम पता पूछने पर जकारिया पुत्र यासीन निवासी बदरपुर थाना नगीना हाल निवासी आजाद नगर खोरी और छोटे लाल पुत्र बुधराम निवासी कोशगढ़ सीवान बिहार हाल निवासी सूरज सिनेमा भिवाड़ी राजस्थान को गिरफ्तार कर उनके पास से 3580 रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
No Comment.