कार्यकर्ता स्वयं प्रत्याशी – पूरी तैयारी के साथ जुट जाएं -दीपक मंगला
यूनुस अलवी,
मेवात,
भाजपा के प्रत्याशियों की सूची आते ही भाजपा हरियाणा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं । लगातार बैठकों का दौर जारी है । बता दें कि पार्टी ने पुनः एक बार राव इंद्रजीत सिंह पर ही भरोसा जताते हुए गुरुग्राम लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है । इसी निमित्त आज गुरुग्राम लोकसभा में नूंह जिला के नूंह विधानसभा में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र पटेल जी ने की,जिसके मुख्य वक्ता श्री मनीष मित्तल जी, (क्लस्टर इंचार्ज) व श्री दीपक मंगला जी (लोकसभा प्रभारी) , जिला प्रभारी समय सिंह भाटी रहे। आने वाले लोकसभा चुनाव में विधानसभा नूंह में सबकी जिम्मेदारियां दी गई , बैठक में महामंत्री श्रीपाल जी और सभी प्रमुख कार्यकर्ता बैठक मे उपस्थित रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की इस बैठक में सभी ने एक स्वर में भाजपा के 400 पार के संकल्प को दोहराया ।
No Comment.