• उमरा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के परिणाम हुए घोषित
• पहले दूसरे वे तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चे होंगे सम्मानित = चेयरमैन अहमद मुस्तलहा
तसलीम अलवी,
नूंह,
नगीना खंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूल उमरा में छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा तक के बच्चों का रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट घोषित होने के अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार,एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा,मास्टर मनोज कुमार,मास्टर कामिल खांन,मास्टर इनाम, मास्टर सत्यवीर सिंह, मास्टर राज कुमार,एसएमसी कमेटी के सदस्य रती मोहम्मद,जुनैद खांन,जमील अहमद,शाकिर हुसैन,राहुल उर्फ कालू,मुस्ताक अहमद, अमजद खान,आरिफ दानीबास,डाक्टर ईशा,अरशद खांन,आदि मौजूद रहे। परिणाम घोषित करते हुए प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने बताया कि छठी,सातवीं कक्षा से आठवी कक्षा तक के सभी बच्चों को राइट टू एजुकेशन के तहत पास किया जाता है वहीं ग्यारहवीं में साइंस साइड के बच्चों का रिजल्ट शत प्रतिशत आर्ट का 94% वे नौवीं कक्षा का रिजल्ट 85% रहा उन्होंने कहा की ग्यारहवीं कक्षा में मोहम्मद आदिल खांन,रॉबिन खांन सहित सभी कक्षाओं में पहले दूसरे वे तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा चेयरमैन अहमद मुस्तलहा ने कहा की ईद से पहले वरिष्ठ समाजसेवी जुबैर अहमद निवासी खांन मोहम्मदपुर जिसने 26 जनवरी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल उमरा में अपने निजी कोष से एक माइक सैट दान दिया था वे पहले दूसरे तीसरे स्थान पर आने वाले सभी बच्चों को सम्मानित करेगा इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने कहा कि एक अप्रैल से नए सेशन की शुरुआत होगी सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों का दाखिला कराकर उन्हें स्कूल भेजें वहीं एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा ने कहा की पढ़ेगा मेवात तो बढ़ेगा मेवात इसलिए सभी अभिभावक एक रोटी कम खा लेना लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना इसलिए आज से ही सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल टाइम पर भेजकर शिक्षा ग्रहण करने ने उन बच्चों का सहयोग करें चेयरमैन ने आगे कहा की रिजल्ट के समय स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को प्रिंसिपल ने नए निर्माणाधीन एक एसीआर रूम का निरीक्षण करने को कहा जिसे देखकर समस्त एसएमसी कमेटी ने ठेकेदार राशिद खांन निवासी सालाहेड़ी की प्रशंशा की और कहा की जिस तरह अभी तक आपने स्कूल के एसीआर कमरे में कार्य किया है आखिर तक वैसा ही कार्य करना जिसके जवाब में ठेकेदार राशिद ने कहा की हमारे कार्य को हर रोज प्रिंसिपल राजेश कुमार वे चेयरमैन अहमद मुस्तलहा देखने आते हैं आप कोई भी कभी भी देखने आ सकते हो आपको शिकायत का अवसर नहीं मिलेगा एसएमसी कमेटी के सदस्य साकिर हुसैन,रती मोहम्मद जुनैद खान,मुस्ताक अहमद आदि ने कहा की पिछले सेशन में हमारे पास अध्यापकों की काफी कमी थी जिसका बच्चों की पढ़ाई पर काफी फर्क पड़ा सभी ने प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार से कहा की अबकी बार अध्यापकों की संख्या पर्याप्त हो गई तो बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा जिस पर प्रिंसिपल ने कहा की मेरी तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और आपके सहयोग से में आगे भी स्कूल स्टाफ पूरा करने के लिए प्रयासरत रहूंगा नए सेशन शुरू होते ही उमरा,दानीबास,प्रतापबास नांगल शाहपुर में एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमें नए दाखिलों के बारे में ग्रामीणों की जागरूक किया जाएगा।
No Comment.