• खुद भी करें मतदान और परिवार को भी करें जागरूक- धीरेंद्र खड़गटा
• पहली अप्रैल 2024 की आधार तिथि के अनुसार अब भी बनवा सकते हैं अपना वोट
यूनुस अल्वी:
नूंह,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला भर में स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी हैं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला में स्वीप गतिविधियों के लिए एडीसी प्रदीप सिंह मलिक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला में स्वीप कार्यक्रमों के तहत शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि सभी युवा लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। विद्यार्थियों को वोट पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जिनकी 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी है और अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, वे युवक-युवती अपना वोट जरुर बनवाएं। वोट बनवाने के लिए अपने बीएलओ से संपर्क करें या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर अपना मत बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी मतदाता आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करते हुए एक सशक्त और सक्रिय नागरिक होने की जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि अपने आसपास व परिवारजनों को भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के द्वारा आमजन को मतदान करने व वोट बनवाने के लिए जागरूक करें।
Author: Khabarhaq
Post Views: 431
No Comment.