तावडू पालिका प्रांगण में बने कमरे व पानी की टंकी जर्जर अवस्था में किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा।
नसीम खान
तावडू,
शहर के पटौदी रोड पर स्थित नगर पालिका कार्यालय के प्रांगण में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पानी की टंकी कई वर्षों से जर्जर अवस्था खड़ी है। और पानी की टंकी के साथ में बना कमरा भी जर्जर अवस्था में है। जो कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है लोगों के अंदर एक डर बना हुआ है की कही यह पानी की टंकी गिर ना जाए। पानी की टंकी जगह-जगह से दरारे छटने लगी है। यदि हल्का-फुल्का सा भूकंप का झटका आ जाए तो यह पानी की टंकी हल्के से भूकंप के झटके को सहन नहीं कर पाएगी और सैकड़ो फुट ऊंचाई पर खड़ी पानी की टंकी नीचे गिर जाएगी। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग मूकदर्शक बनकर देख रहा है जिस दिन कोई बड़ा हादसा हो जाएगा। तब जाकर संबंधित विभाग इसकी शुद्ध लेगा। उन्होंने कहा की पानी की टंकी व कमरों के आसपास बहुत ज्यादा आबादी बसी हुई है। स्थानीय प्रशासन को आबादी का भी कोई ख्याल नहीं है जर्जर अवस्था में खड़ी पानी की टंकी की बगल में कई कमरों से लहास एक पुरानी बिल्डिंग भी जर्जर अवस्था में खड़ी है जो वह भी राम भरोसे है। इस जर्जर अवस्था में बिल्डिंग में दुकान बनी हुई है जो लोगों ने किराए पर ले रखी है। और नगर पालिका के मुख्य द्वार से ही बड़े-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है यदि इस दौरान कोई टायर फट जाता है तो उसकी तेज आवाज से यह बिल्डिंग चकनाचूर हो सकती है और इसका खामियांजा भोली भाली गरीब जनता को भुगतना पड़ सकता है। ….
जब इस बारे में नगर पालिका सचिव सुमित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने पानी की टंकी और कमरे को जमी दोष करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को नोटिस जारी किया है लेकिन अभी तक भी वहां से कोई जवाब नहीं मिला है।………
क्या कहते हैं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ आबिद हुसैन उन्होंने कहा कि यह मामला मेरी संज्ञान में आ चुका है लेकिन एक-दो दिन के अंदर पानी की टंकी और साथ में बने कमरे को तोड़ने का जाम नगर पालिका को सौंप दिया
जाएगा।
No Comment.