आचार संहिता लागू होने पर भी नहीं हटे पोस्टर-होर्डिंग,
नसीम खान
तावडू,
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के साथ साथ आदर्श आचार संहिता भी लगाई गई थी। वही आदर्श आचार संहिता लागू होने के 2 सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क पर लगे होर्डिंग बोर्ड नहीं हटाए गए। इसके बावजूद क्षेत्र में जगह-जगह लगे राजनीतिक विज्ञापन नहीं हटाए गए। राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर व होर्डिंग को लगाने के लिए सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसमें सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों की प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई जानी चाहिए। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा सख्ती से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
इसी कड़ी में उपमंडल के गांव बावला में स्वागत द्वार बोर्ड पर लगा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फोटो अब तक भी नहीं हटाया गया है, और इसी के साथ-साथ रेलवे पुल की दीवारों पर भी अवैध रूप से राजनीतिक विज्ञापन लगे हुए हैं। इसके साथ ही निजी संपत्तियों पर बैनर-होर्डिंग व पोस्टर लगा दिए गए हैं। जबकि शनिवार को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सार्वजनिक स्थलों से विभिन्न योजनाओं की प्रचार सामग्री व राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित विज्ञापन अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिए गए थे। अभी से यह साफ जाहिर होता है कि संबंधित विभाग राजनीतिक दल के लगे हुए होर्डिंग बोर्ड व पोस्ट को हटाना नहीं चाहते या फिर उनके ऊपर राजनीतिक दबाव है।
क्या कहते हैं एसडीएम संजीव कुमार जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया तो किसी कारणवश उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
Author: Khabarhaq
Post Views: 270
No Comment.