शाहपुर नंगली रोड पर चलना हुआ दूभर
दीपक कुमार,
नूंह :
नूंह स्थित शाहपुर नंगली गांव को तावडू रोड से जोड़ने वाली सड़क इन दिनों परेशानी का कारण बनी हुई है।
यहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि नूंह स्थित शाहपुर नंगली गांव को तावडू रोड से जोड़ने वाली सड़क का पुनर्निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग नूंह द्वारा किया जा रहा था। जिसमे नए सिरे से रोड बनाना ,नाला सफाई और मरम्मत करना, नया नाला बनाना, नाले के पानी निकासी के लिए उसे बड़े नाले से जोड़ना, रोड का कुछ हिस्सा मरम्मत करना और रोड के दोनो तरफ 3 फिट की इंटरलॉकिंग करना शामिल था, लेकिन अक्टूबर 2023 से लेकर अप्रैल 2024 तक ये काम पूर्ण नहीं किया गया और कई बार विभाग के जेई को अवगत कराने पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। काम अधूरा का अधूरा ही रहा और अब निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है।
ऐसे में आने जाने वाले लोगों को बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश होने पर मार्ग की हालत और दुर्गम हो जाती है। यहां आना जाना मुश्किल हो जाता है। नाले के पानी की निकासी नहीं है। ज्यादा भर जाने पर या बारिश होने पर पानी रोड पर आ जाता है जिससे मार्ग आवागमन के लिए बाधित हो जाता है। उन्होंने कहा कि लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य ही किया गया बाकी छोड़ दिया गया। मार्ग में निर्माण कार्य की सामग्री और मिट्टी जगह’जगह पड़ी हुई है जिससे नया बना हुआ मार्ग भी बाधित हो जाता है। सरकारी अमले की लापरवाही से ये मार्ग अपनी खस्ता हालत को पहुंच गया है।
फोटो: नूंह का शाहपुर नांगली रोड।
No Comment.