मतदाताओं को लुभाने से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर करें
– आमजन टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं सूचना
यूनुस अलवी,
नूंह,
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन दिए जाने से संबंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है। आमजन इस नंबर पर अपनी शिकायत दे सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। चुनाव में अपने विवेक से बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब या अन्य पारितोषिक वस्तु वितरण, मुफ्त भोजन परोसना प्रलोभन की श्रेणी में आता है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना या स्वीकर करना दण्डनीय अपराध है, जिसमें एक वर्ष तक का कारावास व जुर्माना हो सकता है। चुनाव के दौरान इस प्रकार की गतिविधियों व चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रलोभन संबंधी वस्तुओं के आवागमन की निगरानी हेतू उडऩदस्ते व निगरानी टीमें लगाई गई हैं। इस संबंध में कोई भी सूचना जिला में स्थापित नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1950 पर दी जा सकती है। चुनाव में मॉनिटरिंग के लिए सी-विजिल एप बनाया गया है। कोई भी इस पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। इन शिकायतों पर चुनाव आयोग द्वारा त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 317
No Comment.