तावडू केएमपी मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के काटे 394 चालान
नसीम खान
तावडू,
उप मंडल से गुजर रहे केएमपी मुंबई एक्सप्रेसवे पर केएमपी धुलावट यातायत पुलिस आए दिन यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करती रहती हैं। इसी कड़ी में केएमपी धुलावट ट्रेफिक थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को केएमपी मुंबई एक्सप्रेसवे पर लाइन चेंजिंग, ओवर स्पीड और नो पार्किंग सहित लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 285 चालान लाइन चेंजिंग के किए गए हैं और 63 चालान ओवर स्पीड के किए गए हैं तो वहीं 46 चालान नो पार्किंग के किए गए हैं टोटल 394 चालान किए गए हैं। और इसी के साथ चार हाईवा पर लापरवाही ओवर स्पीड का पर्चा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हम आए दिन वाहन चालकों से आह्वान भी कर रहे हैं कि अपने वाहन को धीमी गति से चलाएं और अपनी ही दिशा में चलाएं ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित न हो। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर रविंदर, हेड कांस्टेबल गिर्राज और हेड कांस्टेबल विवेक रावत आदि ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 219
No Comment.