नूंह जिला में 25 मई तक स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
यूनुस अलवी,
नूंह,
जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में लगातार स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न विभागों की ओर से विभिन्न प्रचार माध्यमों व सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को वोट डालने के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि जिला में मतदान प्रतिशत में प्रभावी बढ़ोतरी हो। स्वीप गतिविधियों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले के प्रत्येक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिला में यह स्वीप गतिविधियां 25 मई तक जारी रहेंगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिले में मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ‘मतदाता जब पहुंचे बूथ-लोकतंत्र करे मजबूत’ जैसे स्लोगन व टैगलाइन से उन्हें मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन नूंह की ओर से हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मतदान की 25 मई की तारीख व टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में जागरूक किया जा रहा है। रोडवेज बसों पर लगने वाली मतदाता जागरुकता प्रचार सामग्री मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जगह-जगह लोगों को मतदान करने के प्रति प्रेरित करने के लिए पोस्टर, बैनर चस्पा किए गए हैं। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों की ओर से डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए, मुनादी करवाकर, मतदाता जागरुकता शपथ दिलाकर, व्याख्यान, हस्ताक्षर अभियान आदि के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
No Comment.